फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- फरीदाबाद,कार्यालय संवाददाता। नगर निगम ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों पर सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। निगम ने 63 लाख रुपये से अधिक की राशि वसूल की और आठ बकायेदारों की संपत्ति सील कर दी। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने बताया कि निगम की टीमों ने ओल्ड जॉन 1 और जॉन 2 में कार्रवाई की। क्षेत्रीय कर अधिकारी सृष्टि बब्बर के नेतृत्व में सेक्टर-7 मार्केट, वर्ल्ड स्ट्रीट और ओल्ड जॉन फरीदाबाद में टैक्स वसूली की गई। इस कार्रवाई के तहत वसूली गई राशि निगम खाते में जमा कराई गई है। उन्होंने कहा कि टैक्स विभाग की टीमें लगातार शहर में बकाया टैक्स की वसूली के लिए अभियान चला रही हैं। जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने समय पर टैक्स नहीं चुकाया है, उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई ...