हरदोई, नवम्बर 17 -- बिलग्राम। जरौली नेवादा मार्ग स्थित अंजुमन प्लाईवुड फैक्ट्री के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने खेत पर एक आठ फीट लंबा अजगर देखा। भीड़ बढ़ते ही अजगर तेजी से पास के चांदी के पेड़ पर चढ़ गया, जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिसकर्मी अंशुमान सैनी पहुंचे और भीड़ को सुरक्षित दूरी पर हटाते हुए वन विभाग को जानकारी दी। इसी दौरान पास के होरीलाल इंटर कॉलेज परिसर में अजगर का एक बच्चा भी मिला, जिसे पुलिस ने पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया। मुख्य अजगर ऊंची डाल पर लिपटा था। वन विभाग की टीम ने लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद पेड़ की उस डाल को काटा, जिससे अजगर नीचे गिरा। जैसे ही डाल जमीन पर आई, टीम के सदस्य राहुल और इमरान ने फुर्ती दिखाते हुए अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। अजगर का वजन करीब 45 क...