गंगापार, नवम्बर 14 -- बरौत्र, संवाददाता। क्षेत्र के टेला रोड की हालत लंबे समय से जर्जर बनी हुई थी। लगातार शिकायतों और मांगों के बाद आखिरकार जिम्मेदार विभाग की कुंभकरणी नींद टूटी और भीटी रेलवे स्टेशन की पुरानी फाटक से लेकर नई फाटक तक आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ। निर्माण कार्य शुरू होते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उम्मीद थी कि अब उनकी सालों पुरानी समस्या खत्म हो जाएगी। मगर जल्द ही उनकी यह खुशी नाराजगी में बदल गई, जब उन्हें पता चला कि मात्र 8 फीट चौड़ी ही सड़क बनाई जा रही है। राहगीरों ने कहा "हमने सालों तक इस सड़क के बनने का इंतजार किया। लेकिन अब जो बन रही है, वह मज़ाक बन गई है। 16 फीट की जगह आठ फीट की सड़क से तो मुश्किलें और बढ़ेंगी।" स्थानीय निवासियों का कहना है कि इतनी संकरी सड़क बनने से आवागमन में दिक्कतें बढ़ेंगी। स...