नोएडा, दिसम्बर 21 -- ग्रेनो प्राधिकरण ने कार्ययोजना पर अमल शुरू सीईओ ने एक दिन पहले ही बैठक की थी ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब होने पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) चार लागू है। इसकी पाबंदियों का पालन कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा गठित टीमों ने ग्रामीण क्षेत्र में भी गहन निरीक्षण शुरू कर दिया है। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर शनिवार को आठ फर्मों पर कुल चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्राधिकरण ने अगले एक साल की कार्ययोजना बनाई है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह व उनकी टीम ने क्षेत्र के पतलाखेड़ा, मंडीश्यामनगर, लड़पुरा, खेरली हाफिजपुर सहित अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया। इस दौरान निर्माणाधी...