सीतापुर, सितम्बर 16 -- रेउसा। विकास खंड परिसर में हो रहे मॉडल तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत सोमवार को दोपहर दो बजे आठ हरे पेड़ों को नीलामी की गई। ब्लॉक कार्यालय के सभागार में आयोजित इस नीलामी में एडीओ पंचायत ओमेंद्र पाल,ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार यादव, वन विभाग के डिप्टी रेंजर आदित्य सिंह, वन दरोगा हिमांशु वर्मा की मौजूदगी में एक लाख बीस हजार एक सौ सत्रह रुपए से बोली प्रारंभ हुई। यह नीलामी ब्लॉक परिसर में लगे छह पेड़ यूकेलिप्टस,एक जामुन और एक अंजीर के पेड़ के लिए की गई। नीलामी प्रक्रिया में शामिल इम्तियाज, हफिज खां, शाहनवाज आलम, इसरार और सूफियान अहमद में इम्तियाज के द्वारा एक लाख बीस हजार दो सौ सत्रह रुपए की आखिरी बोली लगाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...