हल्द्वानी, जुलाई 25 -- हल्द्वानी। पंचायत चुनाव के बीच वनभूलपुरा पुलिस ने आठ पेटी शराब के साथ एक को पकड़ा है। उसके पास अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई है। वनभूलपुरा पुलिस को सूचना मिली कि पंचायत चुनाव के चलते लोग शराब खपाने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने गौला बाईपास रोड स्थित विश्राम गृह के पास एक ऑटो को रोका। ऑटो की तलाशी लेने पर पुलिस को आठ पेटी कच्ची शराब की मिली। आठ पेटी में कुल 384 टेट्रा पैक कच्ची शराब थी। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम नवारखेड़ा गौलापार निवासी सौरभ आर्या बताया। पुलिस ने शराब और ऑटो को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...