बगहा, जुलाई 21 -- योगापट्टी। नवलपुर पुलिस ने दो बाइकों पर लदी अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। पुलिस टीम को आते देख दोनों शराब धंधेबाज बाइक छोड़कर फरार हो गए हैं।थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से बाइक पर अंग्रेजी शराब लेकर दो धंधेबाज आ रहे है।पुलिस की एक टीम गठित कर दरोगा राकेश कुमार, शम्भू ओझा , जमादार रोहित कुमार सिंह को कार्रवाई के लिए भेजा गया ।थाना क्षेत्र के बेनी माधव के टोला के पास पुलिस टीम वाहन जांच के दौरान बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वे लोग भागने लगे। पुलिस पीछे दौड़ी तो बाइक छोड़ गन्ने के खेत में भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...