मधेपुरा, अक्टूबर 13 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भय मुक्त कराने को लेकर पुलिस ने चिह्नित लोगों पर सीसीए और धारा 126 बीएन एसएस के तहत 155 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है। चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा दर्जनों लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की है। चुनाव में शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने वाले लोग या डरा धमका कर वोट कराने वाले पर सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मतदाता से कहा कि आप लोग समय पर मतदान केंद्र पहुंचकर भय मुक्त होकर अ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...