बोकारो, नवम्बर 1 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार कृषि केंद्र में झारखंड सरकार कृषि विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए गेहूं, सरसों के बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर शनिवार को जनप्रतिनिधियों की ओर से किसानों के बीच वितरण कार्यक्रम का उद्दघाटन किया गया। इस मौके पर कृषि केंद्र पेटरवार के संचालक शांतिलाल जैन ने बताया कि गेहूं का कुल मूल्य 3975 रु प्रति क्विंटल है जिसमें अनुदान राशि 1987. 50 रुपये है और कृषक को देय राशि 1987.50 रुपये है। बताया कि सरसों का कुल मूल्य 10290 रुपये प्रति क्विंटल है जिसमें अनुदानित राशि 5145 रुपये है , जिसमें कृषक को देय राशि 5145 रुपये है। चना का मूल्य 9300 रुपये प्रति क्विंटल है जिसमें अनुदानित राशि 4650 रुपये है और कृषक को देय राशि 4650 रुपये है। बीज लेने आये किसानों से कहा गया कि सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य से एक पैसा अध...