गढ़वा, दिसम्बर 17 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मझिआंव रेफरल अस्पताल में बुधवार को 8 पंचायत के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनमें मझिआंव प्रखंड के पांच और कांडी के तीन पंचायत के मुखिया शामिल हैं। जानकारी देते हुए टीबी विभाग के एसटीएस कन्हैया कुमार ने बताया कि मझिआंव प्रखंड के टड़हे, सोनपुरवा, करमडीह, तलशबरिया, और बोदरा के अलावा कांडी पंचायत, शिवपुर और बलियारी पंचायत के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त सभी 8 पंचायत टीबी मुक्त हो गए हैं। मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह मझिआंव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोविंद प्रसाद सेठ व एसटीएस कन्हैया ने बताया कि बाकी बचे पंचायतों में भी लगातार टीबी उन्मुलन को लेकर कैंप लगाया जा रहा है। मौके पर जिला यक्ष्मा कार्यक्रम समन्वयक डॉ पूरषेश्वर मिश...