सोनभद्र, दिसम्बर 27 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय परियोजना से नगर में फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ शुक्रवार को सोन चेतना सामाजिक संगठन के बैनर तले बिना अनुमति लिए स्थानीय सुभाष तिराहा पर धरना प्रदर्शन किया गया था। बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करने और सड़क पर आवागमन रुकने के मामले में ओबरा पुलिस ने आठ नामजद सहित 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। उप निरीक्षक जुनैद खान एवं हमराहियों की तहरीर पर यह कार्यवाही की गई है। उप निरीक्षक ने दी तहरीर में बताया है कि मैं अपने हमराहियों के साथ सरकारी वाहन से नगर भ्रमण पर निकला था। इस दौरान सूचना मिली कि अभिषेक अग्रहरि अपने कुछ साथियों के साथ सुभाष तिराहा पर कुर्सी एवं दरी बिछाकर बैठे हुए है और लाउडस्पीकर लगाकर नारेबाजी कर रहे है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि चोपन रोड से ...