नई दिल्ली, मार्च 19 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। द्वारका जिला एंटी नारकोटिक्स सेल ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 10 विदेशियों को पकड़ा है। पुलिस ने उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल उन्हें एफआरआरओ के समक्ष पेश कर डीटेंशन सेंटर में रखा गया है। पकड़े गये विदेशियों में आठ नाइजीरियाई शामिल हैं। इसके अलावा दो अन्य आरोपी घाना व आइवरी कोस्ट से हैं। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान नाइजीरिया निवासी जेम्स चिबुईके, क्वाटप लुका दलांग, नामदी मिसेल यूड्यूका, चिजियोक युजाबुस ओनुमाजुरु, डेस्टिनी मिसेल, क्रिस वाची, प्रेसस, एजिके ओबाडी, घाना निवासी एंड्रयूज क्वाबेना व आइवरी कोस्ट निवासी मिसेल ओकाऊ के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी वीजा खत्म होने के बाद भी दिल्ली के द्वारका इलाके में अवैध तरीके से रह रहे थे। ...