बांदा, सितम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता चार अलग-अलग मामलों में आठ दोषियों को अर्थदंड से दंडित किया गया। थाना बबेरू में पंजीकृत मामले में रामलखन पुत्र चुन्ना मोर्या, बिन्दा प्रसाद पुत्र चुन्ना, अवधेश पुत्र चुन्ना निवासी ग्राम फफूंदी, थाना कमासिन में पंजीकृत 25 आर्म्स एक्ट के मामले में राजू पुत्र अमर निवासी साड़ासानी व रामबाबू पुत्र गया प्रजापति निवासी मझींवा, थाना मरका में पंजीकृत मामले में राकेश, पल्ला, करन निवासी ग्राम औदहा अर्थदंड से दंडित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...