मुरादाबाद, जनवरी 1 -- मुरादाबाद। आठ दिन पहले घर से नाराज होकर निकले कटघर क्षेत्र निवासी युवक का शव बुधवार को नाले में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्तगी के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। माना जा रहा है कि नशे की हालत में नाले में गिरने के बाद युवक बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में भी डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। कटघर थाना के दस सराय चौकी क्षेत्र में संभल रोड संजय नगर स्थित पेट्रोल पंप के सामने नाले में बुधवार सुबह को करीब 10:30 बजे एक युवक का शव मिला। नजर पड़ने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। थोड़ी देर में ही एसएचओ कटघर विनोद कुमार, दस सराय चौकी प्रभारी सुनील कुमार राठी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने काफी मशक्कत से शव को बाहर निकलवाया। कुछ देर बाद ही मरने वाले की पहचान कटघर के करू...