हरदोई, दिसम्बर 27 -- सांडी, संवाददाता। घर से मोबाइल लेकर निकला युवक आठ दिन बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटा। खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने और मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है। भगहर गांव निवासी राजकिशोर ने बताया कि उनका बेटा अवनीश बीते 21 दिसंबर की दोपहर घर से मोबाइल लेकर निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। युवक का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...