वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी। उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की दस दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी चौकाघाट स्थित अर्बन हॉट में चल रही है, जिसका समापन 29 दिसंबर को होगा। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि गुरुवार तक कुल बिक्री 1.63 करोड़ रुपये से अधिक रही, जो खादी और ग्रामोद्योग परिवार के लिए उत्साहवर्धक है। प्रदर्शनी में वाराणसी के साथ उत्तराखंड, प्रतापगढ़, मीरजापुर, कुशीनगर और प्रयागराज की 125 पंजीकृत इकाइयों ने स्टॉल लगाए हैं, जिनमें 22 खादी और 103 ग्रामोद्योग स्टॉल शामिल हैं। इसका उद्देश्य आम लोगों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...