लखनऊ, जून 18 -- मोहनलालगंज। मोहनलालगंज पुलिस ने सिसेंडी में हुई मोबाइल लूट की वारदात का मुकदमा आठ दिन बाद दर्ज किया है। पीड़ित ने घटना की ई-एफआईआर दर्ज कराई थी। महेश खेड़ा निवासी विमलेश कुमार के मुताबिक नौ जून की रात वह हाइडिल कॉलोनी से दवा लेकर घर आ रहा था। भौंदरी के पास बाइक सवार युवक और युवती ने मारपीट कर मोबाइल फोन लूटा था। साथ ही विमलेश से करीब 1100 रुपये भी आरोपी छीन ले गए थे। पीड़ित ने यूपीकॉप पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली में ई-एफआईआर की डिटेल प्राप्त हुई। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...