फतेहपुर, नवम्बर 25 -- चौडगरा। कस्बे के ओवरब्रिज के नीचें आठ दिन से चले आ रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को समाप्त हो गया। नायब तहसीलदार बिदकी प्रतिमा द्विवेदी को ज्ञापन सौंपते हुए तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह बबलू ने बताया कि चौडगरा क्षेत्र जेएसआर फैक्ट्री का गंदा पानी बंद कर नाले में केमिकल डाला जाएगा। मुर्गी फार्म से उड़ने वाले कीड़े और मक्खियों घरों में खाने पर बैठ है। गढी गांव से दवा का छिड़काव की शुरू कराया जाए। करीब 30 गांव में दवा का छिड़काव किया जाएगा। मांगे नही माने जान पर एक माह बाद फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा किया जाएगा। यहां शैलेंद्र प्रताप सिंह, रज्जन सिंह, सुखीराम, रामसबन सिह, किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...