रिषिकेष, अगस्त 26 -- नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी एमएल शाह के पदभार ग्रहण करने के मामले में राजनीतिक अटकले मंगलवार को समाप्त हो गईं। आठ दिन बाद एमएल शाह को ईओ का चार्ज सौंपा गया। बीते आठ दिनों से नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी एमएल शाह को चार्ज नहीं दिए जाने के मामला तूल पकड़ने लगा था, जिससे क्षेत्र के कार्य भी बाधित हो रहे थे। यह मामला क्षेत्रीय विधायक और शासनस्तर तक भी पहुंचा था और राजनीतिक माहौल भी गरमाने लगा था, जिसके बाद मंगलवार को नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में सभासदों की बैठक हुई। जिसमें एमएल शाह को विधिवत रूप से ईओ पद का चार्ज दिया गया और उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सामाजिक व्यस्तता के कारण ईओ पद का चार्ज नहीं दिया गया था। अब उन्...