औरैया, दिसम्बर 17 -- औरैया, संवाददाता। बुखार से पीड़ित एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। कानपुर देहात के गांव अपसरिया सट्टी निवासी 22 वर्षीय शिवम कुमार पुत्र रामऔतार को करीब आठ दिन पहले बुखार आया था। परिजन निजी डॉक्टरों से उपचार करा रहे थे। बुधवार को अचानक युवक की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे औरैया स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...