प्रयागराज, मार्च 28 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2023) के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षाशास्त्र विभाग ने क्रेट प्रथम चरण में चयनित विषय के अभ्यर्थियों से शोध प्रस्ताव और सिनॉप्सिस (सार) मांगा है। इसके बाद अब चरण बद्ध तरीके से सभी 43 विभाग अपने स्तर पर आवेदन मांगकर साक्षात्कार के जरिए योग्य अभ्यर्थियों का पीएचडी में प्रवेश के लिए चयन करेंगे। पीआरओ प्रो. जया कपूर की ओर से जारी सूचना के अनुसार शिक्षाशास्त्र विभाग में सिनाप्सिस जमा करने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल निर्धारित की गई है। विदित हो कि 43 विषयों के 1156 सीटों पर प्रवेश के लिए 30 दिसंबर को परीक्षा हुई थी और 15 मार्च को रिजल्ट जारी हुआ था। 2609 अभ्यर्थी लेवल टू के लिए सफल हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...