दरभंगा, दिसम्बर 29 -- भीषण ठंड के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका के कारण जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार के आदेशानुसार जिले के सभी निजी विद्यालयों (प्री स्कूल सहित) एवं कोचिंग संस्थानों में वर्ग एक से आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। इस आशय का पत्र जिला दंडाधिकारी के आदेश से डीईओ कार्यालय से जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...