बलरामपुर, अप्रैल 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। हीट वेव एवं भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय, राजकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के कक्षाओं के संचालन समय में परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन आगामी 25 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। अब कक्षा एक से आठवीं कक्षा तक स्कूल का संचालन समय प्रात: 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी 7:30 से 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन डीबीटी एवं अन्य विभाग के कार्य का निर्वहन करेंगे। बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हीट वेव से बचाव के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से निर्गत एडवाइजरी के अनुसार समस...