भदोही, सितम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता।शहर में शनिवार की शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे संचालकों ने आम लोगों संग प्रशासन के नाक में भी दम भरने का काम किया था। मामले को एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर आठ संचालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन और ईदमिलादुन्नवी जुलूस में वाद्य यंत्रों को बजाने की छूट नियमों के साथ दी गई थी। लेकिन शुक्रवार और शनिवार को भदोही शहर में कुछ डीजे संचालकों ने मनमानी किया। नियमों को ताक पर रखकर ज्यादा तेजी से उसे बजाया। इसके कारण लोगों को दिक्कतें हुईं। इतना ही नहीं, विसर्जन में भी विलंब हुआ। इतना ही नहीं, यातायात व्यवस्था, आपात कालीन सेवाएं एंबुलेंस तक बाधित हुए। ऐसे में आठ डीजे संचालकों एवं उनके मालिकों क...