पटना, दिसम्बर 8 -- आठ ट्रेनी (परीक्ष्यमान) आईपीएस अधिकारियों को आठ जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बनाया गया है। गृह विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी की। इनमें 2023 बैच की सुषमा सागर को पटना जबकि 2014 बैच के अनिकेत कुमार द्विवेदी को समस्तीपुर, दीप्ति मोनाली को गया जी, हेमंत सिंह को पूर्वी चंपारण, कार्तिकेयन को पश्चिम चंपारण, केतन अशोक इंगोले को दरभंगा, प्रसन्ना कुमार एमवी को मुजफ्फरपुर और सईम रजा को भागलपुर का एएसपी बनाया गया है। यह पदाधिकारी 29 सप्ताह के जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण को लेकर 23 नवंबर 2025 को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में योगदान किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...