गंगापार, जुलाई 2 -- बरसात में मांडा खास और खवास का तारा फीडर से जुड़े लगभग तीन दर्जन गांवों की बिजली अक्सर गायब रहती है। लोगों को आठ घंटे भी लगातार बिजली नहीं मिल पाती। उपभोक्ताओं को रात रात भर बिना बिजली उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ती है। मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित मांडा खास और खवास का तारा फीडर की बिजली कर्मचारियों की लापरवाही, जर्जर पोल, तार और विद्युत उपकरणों के चलते अक्सर बाधित रहती है। रात में सामान्य फाल्ट होने पर भी कोई कर्मचारी कमी दूर करने के लिए उपलब्ध नहीं रहता। मांडा खास के लाइनमैन कहते हैं कि तीन सौ रूपये रोज में मैं केवल दिन का काम करुंगा। सांझ ढलते ही मांडा के दोनों लाइनमैन अपने मोबाइल बंद करके अपने घर चले जाते हैं। मंगलवार रात दो बजे से सुबह नौ बजे तक मांडा खास और खवास का तारा फीडर से जुड़े मांडा खास बाजार सहित दर्ज...