प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर शुक्रवार को समर स्पेशल करीब आठ घंटे विलंब से पहुंची जबकि कई ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्रियों को परेशानी हुई। स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद समीम ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ से चलकर वाराणसी कैंट को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, दिल्ली से चलकर वाराणसी को जाने वाली समर स्पेशल करीब चार घंटे, लखनऊ से चलकर प्रयागराज को जाने वाली पीआरएल पैसेंजर करीब 50 मिनट, देहरादून से चलकर वाराणसी कैंट को जाने वाली जनता एक्सप्रेस करीब 50 मिनट, पटना से चलकर फिरोजपुर को जाने वाली समर स्पेशल आठ घंटे, अमृतसर से चलकर हावड़ा को जाने वाली पंजाब मेल करीब 40 मिनट विलंब से जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन के इंतजार में यात्री प्लेटफार्म से लेकर पूछताछ काउंटर तक भटकते हुए नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...