एटा, अक्टूबर 13 -- एक दिन के अवकाश के बाद धान बेचने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह चार बजे से किसानों ने मंडी में प्रवेश करने के लिए धान से भरे हुए ट्रैक्टर लगा दिए। अलीगंज रोड से शुरु हुआ जाम जीटी रोड तक पहुंच गया। हालात यह रहे कि दोपहर दो बजे तक दोनों रोड पर वाहनों की रफ्तार थम गई। पुलिस का दावा है कि दोपहर तीन बजे तक साढ़े चार हजार ट्रैक्टर मंडी पर पहुंच चुके थे। इससे जाम लग गया। रविवार को पीसीएस परीक्षा की वजह से गल्ला मंडी को बंद करा दिया गया था। सोमवार की सुबह चार बजे से गल्ला मंडी में धान बेचने के लिए किसानों धान लेकर पहुंच गए। सुबह चार बजे से अलीगंज रोड से किसान अंदर जा रहे थे। आठ बजते-बजते हालात यह हो गए कि अलीगंज रोड पर पूरी तरह से जाम लग गया। कुसाड़ी से लेकर मंडी तक तथा शहर की ओर से शीतलपुर तक वाहनों की लाइनें लग गई। आड...