बहराइच, जून 20 -- रुपईडीहा। आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा को मात्र लगभग 7 से 8 घंटे ही बिजली मिल रही है। 24 घंटों में कई बार फाल्ट ठीक करने के नाम पर शटडाउन ले लिया जाता है। गुरुवार की रात 1 बजे हल्की बारिश व हवा के कारण गुल हुई बिजली सुबह साढ़े नौ बजे आई। एक घंटे सप्लाई मिलने के बाद अपराह्न साढ़े तीन बजे तक बिजली नहीं मिली। आदर्श नगर पंचायत की लगभग 40 हजार की आबादी विद्युत कटौती से बेहाल है। नगर पंचायत के कामर्शियल कनेक्शन भी हैं। उसका पेमेंट विभाग को हो रहा है। कॉमर्शियल कनेक्शन लेने के बाद भी व्यापारियों को दुकानदारी के समय भी बिजली नही मिलती। व्यापारियों व उपभोक्ताओं ने मांग की है कि इस भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति में सुधार न किया गया तो व्यापारी व उपभोक्ता सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...