सोनभद्र, फरवरी 17 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज पुलिस ने रविवार को कम्हारी मुहाल सामुदायिक शौचालय के पास 8.16 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपी के पास से हेरोइन बिक्री का 11 300 रुपये भी बरामद किया गया। पुलिस ने तस्कर रहिमान पुत्र मुनीर खान निवासी वार्ड नम्बर 24 कम्हारी मोहाल को गिरफ्तार किया। इसके अलावा वांछित तस्कर मो. उमर उर्फ बब्लू खान पुत्र नूर मुहम्मद, मो. कैफ पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी बहुअरा की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम गठित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...