देवरिया, नवम्बर 25 -- बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने थाना क्षेत्र के पचरूखिया के समीप से पिकअप सहित एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पिकअप गाड़ी से पुलिस ने आठ गोवंशी पशुओं को बरामद किया है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ पुलिस ने विधिक कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बनकटा पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पचरुखिया प्राथमिक विद्यालय के पास से एक पिकअप से 08 गोवंशी पशु बरामद करते हुए मौके से एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तस्कर की पहचान मनीष यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी बहादुरपुर थाना खुखुन्दू देवरिया के रूप में हुआ है। तस्कर मनीष के विरुद्ध खुखुंदू, मदनपुर सहित बनकटा में आधा दर्जन से अधिक धारा में मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हि...