लातेहार, अगस्त 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में शिक्षा विभाग की ओर से खेलो झारखंड के तहत आठ - नौ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नही हो सका। उक्त प्रतियोगिता नही होने से विद्यार्थी मायूस हो गए। बताया जाता है कि ऊंची कूद, जुडो कराटे, बॉलीबॉल,सतरंज, कुश्ती,रस्सा-कस्सी, ट्रिपल जम्प और बाधा दौड़ प्रतियोगिता नही कराई गई । कहा जाता है कि यदि उक्त प्रतियोगिता भी होती तो विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता और उस प्रतियोगिता के प्रति भी उन विद्यार्थियों में रुझान बढ़ता, लेकिन इतने प्रतियोगिता नही करा कर विद्यार्थियों में उसे सीखने के मौका को कम कर दिया गया। जबकि सरकार की ओर से उक्त प्रतियोगिता भी करानी थी। इधर शिक्षा विभाग के प्रभारी बीपीओ सह खेलकूद व्यवस्थापक जितेंद्र कुमार सिन्हा का कहना है कि उक्त प्रतियोगिता को कराना सम्भव नही था। क्योंकि ...