आगरा, जुलाई 6 -- ताजनगरी में जल्द ही बादल ठिठक सकते हैं। आठ जुलाई के बाद ऐसा हो सकता है, जब बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। दिन में एक या अधिक बार बौछारें या हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन धूप निकलने के बाद उमस का अत्यधिक स्तर परेशान कर सकता है। इस सीजन शहर में ठीक-ठाक बारिश हो रही है, लेकिन बीच में बादलों के सुस्त होने से गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है। आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज समान ही रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, आठ जुलाई तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इसके बाद बादल हल्के पड़ सकते हैं। दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जिससे गर्मी और उमस परेशान कर सकती है। इधर रविवार को भी सुबह से तेज धूप ने पसीना छुड़ा दिया। दोपहर में कुछ स्थानों पर बारिश हुई, लेकिन उसके बाद निकली तेज धूप से चुभने वाली गर्मी ने ...