हरिद्वार, जून 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र में एएनटीएफ और पुलिस की सयुंक्त टीम ने गांजा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि एएनटीएफ के उपनिरीक्षक रंजीत तोमर और सिडकुल थाने के उपनिरीक्षक इंद्रजीत राणा की सयुंक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान इमरान निवासी इकरापुर कस्बा कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से करीब आठ किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने जीजा के कहने पर बहादराबाद के एक गांव निवासी तस्कर को गांजे की डिलीवरी देने आया था। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया ह...