बलिया, अक्टूबर 13 -- बांसडीहरोड। स्थानीय पुलिस ने रविवार को बाइक सवार दो तस्करों को आमघाट के पास गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में उनके पास से करीब आठ किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान आमघाट गांव के पास से बक्सर (बिहार) के औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया निवासी अरूण सिंह पुत्र रासबिहारी सिंह तथा गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र के बाकी निवासी विजय बहादुर राजभर पुत्र गिरजा राजभर को पकड़ा गया। बताया जाता है कि दोनों गांजा की खेप लेकर तस्करी करने पहुंचे थे। पुलिस ने बाइक को एमवी एक्ट में सीज कर दिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई संदीप कुमार, सिपाही श्याम सिंह, बबलू वर्मा, सूरज यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...