फतेहपुर, नवम्बर 5 -- बिंदकी। नगर के कुंवरपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में भाजपा की बैठक हुई। जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आगामी 11 नवंबर को आठ किमी की पदयात्रा निकाली जाएगी। बैठक में मुख्य रुप से पहुंचे कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप ने बताया कि इस यात्रा में दस हजार लोगो के शामिल होने का लक्ष्य है। तेंदूली के बाबा कुटी से शुभारंभ होगा और बावनी इमली में समापन किया जाएगा। यहां रमाकांत त्रिपाठी, पवन मिश्रा, ज्ञानेंद्र सचान, मंजू शुक्ला, अतुल द्विवेदी, विष्णु द्विवेदी, अंकित गुप्ता समेत तमाम लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...