बगहा, दिसम्बर 28 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। शहर के कपड़ा व्यवसाई से शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर आठ करोड़ के साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पटना तो दूसरा गाजियाबाद का निवासी है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बगहा की प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी ने बताया कि कपड़ा व्यवसाई मनोज ड्रोलिया ने बीते 21 नवंबर को साइबर थाने में आवेदन देकर फ्रॉड होने की एफआईआर दर्ज करायी थी। जांच के बाद मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। मामले में व्यवसाई मनोज ड्रोलिया का कहना था कि पटना के खाजेकलां थाने के नवाब बहादुर रोड के सईद समरू के पुत्र वसीम अकरम ने फर्जी कंपनी डब्ल्यूएस इन्युवेटेक्स प्रा. लि. बनाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम से मेरे ...