मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। नोएडा इंडोर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजेस कराटे कप-2025 में नीरज कराटे क्लासेस के खिलाड़ियों ने 8 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। कराटे कोंच सेंसेई नीरज सैनी ने बताया कि सभी छात्र कहीं महीनों से हर रोज दो से तीन घंटे रोजाना कराटे का अभ्यास करते आ रहे हैं , जिसमें पांच स्वर्ण पदक , दो सिल्वर पदक ओर एक कांटा जीता उनकी कराटे क्लासेस से हितेश शर्मा ने काटा ओर फाइट में स्वर्ण पदक और मनन भारद्वाज ने फाइट ओर कांटा में स्वर्ण पदक , हुज्जत अब्बास ने फ़ाइट में स्वर्ण पदक ओर कांटा में सिल्वर पदक , ओर विराज कुमार ने फ़ाइट में सिल्वर पदक ओर कांटा में कांस्य पदक जीतकर अपने माता-पिता का नाम गर्व से ऊंचा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...