गिरडीह, जुलाई 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह- समारणालय रोड पर मेधा डायरी प्रोजेक्ट, करीब आठ एकड़ भूमि में स्थापित होगा। झारखंड के नगर विकास व आवास मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से यह दूध उत्पादन प्लांट के निर्माण पर 55 करोड़ रुपए तक खर्च होंगे। सोमवार को झारखंड मेधा डायरी प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक पवन मारवाह ने अपनी टीम लेकर स्थल दौरा किया। कहा कि पिछले दो महीने में वह अपनी टीम के साथ दौरा कर चुके है। उनके साथ मेधा डायरी के इंजीनियर चंदन कुमार के अलावा अंचल अधिकारी गणेश रजक भी मौजूद थे। कहा कि प्रोजेक्ट प्लांट के लिए भूमि का सीमांकन का कार्य शुरू हो गया है। इंजीनियर चंदन ने कहा कि करीब 08 एकड़ से अधिक की भूमि पर इसका निर्माण कार्य होगा। प्लांट स्थापित होने पर हर रोज 50 हजार से लेकर एक लाख लीटर तक दूध का उत्पादन किया जा...