किशनगंज, जुलाई 4 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज शहर के रुईधासा महाकाल मंदिर में अषाढ़ माह के गुप्त नवरात्र पर मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटने लगी है। यहां भक्त प्रत्येक दिन दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत के सानिध्य में माता की पूजा की गई। आठवें दिन माता के आठवें स्वरूप मां अष्टम महागौरी की पूजा-अर्चना-विधि विधान के साथ की गई। मंदिर में सुबह से ही भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। यहां माता के साथ महाकाल बाबा की भी पूजा-अर्चना की जाती है। संध्या में आरती की गई। पुरोहित बाबा साकेत ने कहा कि वर्ष के चार बार नवरात्र मनाया जाता है। गुप्त नवरात्र का बड़ा महत्व होता है। इस दिन माता के दर्शन करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...