देवरिया, अप्रैल 21 -- देवरिया, हिटी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक विकास भवन स्थित संगठन कार्यालय पर हुई। इसमें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 22 अप्रैल को होने वाले धरने का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि आठवें वेतन आयोग का लाभ पेंशनरों को भी मिलना चाहिए। केन्द्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमावली में वित्त विधेयक-2025 के माध्यम से संशोधन व बिल पारित कराकर सेवानिवृति की तिथि के आधार पर पेंशनर्स के साथ भेदभाव करने का मन सरकार ने बनाया है। कार्यकारी अध्यक्ष देवकांत मणि पाठक ने कहा कि पेंशन से राधिकरण की कटौती 15 वर्ष के जगह 10 वर्ष किया जाना चाहिए। एडीओ पंचायत संघ के जिलाध्यक्ष राजेश राय ने कहा कि कोरोना काल का 18 माह का महंगाई भत्ता राहत की धनराशि का आज तक भुगतान नहीं किया गया। सुनील कुमार सिंह ने कहा...