मधुबनी, फरवरी 14 -- फुलपरास। लौकही प्रखंड कार्यालय पर द्रौपदी देवी के बाद उसके पति रामसेवक यादव 9 सूत्री मांगों के समर्थन में, आठवें दिन भी अनशन जारी रखा। बताया कि प्रशासन द्वारा पत्नी पर हुए अभद्रता, पुलिस व प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज करना एवं अनशन का समर्थन कर रहे कई लोगों पर झूठे मुकदमें के विरोध में भूख हड़ताल के आठवें दिन शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय लौकही परिसर यानी अनशन स्थल पर जमकर डटे रहे। अनशनकारी व उनके समर्थक राम सेवक यादव, रामकुमार साह, लक्ष्मण ख़तवे, मनोज कुमार, स्वदेशी सदाय आदि ने कहा कि हमलोगों पर झूठा मुकदमा कर फ़साने वाले लौकही बीडीओ वीरेंद्र सिंह एवं सीओ अमर चौधरी पर जांचोपरांत सख्त कार्रवाई की जाने की मांग किया गया। उसके बाद ही वरीय पदाधिकारीयों से वार्ता करने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...