बोकारो, मार्च 6 -- अंगवाली जैक द्वारा वर्ग आठ की बोर्ड परीक्षा के लिए पेटरवार प्रखंड के अंगवाली राजकीय मवि एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय चलकरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अंगवाली में उमवि खेरहो, गाभरमोचरो व बेहरागोड़ा, उउवि चलकरी, कन्या मवि विद्यालय पिछरी, उमवि खेतको, डहुआ, कुलबंधा, करणडीह एवं पिछरी सहित दस विद्यालयों के लिए केंद्र बनाया गया है। कुल 295 छात्र-छात्राएं दोनों पाली में परीक्षा देंगे। इसी तरह उउवि चलकरी मे आठ विद्यालयों के लिए केंद्र बनाया गया है जिसमे रामवि अंगवाली, झापब्लिक स्कूल ढोरी, अपग्रेड उवि चांपी, चांपी बीच टोला स्कूल, जमुनियाटांड़, नीचे टोला खेतको स्कूल, कानीडीह मवि, छपरगढ़ा विद्यालय आदि शामिल हैं। कुल 244 परीक्षार्थी दोनों पाली में परीक्षा देंगे। अंगवाली में केंद्राधीक्षक लालदेव मुंडा तो चलकरी में एचएम अनिल सिंह ह...