अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सेवा निवृत कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर एसोसिएशन अलीगढ़ का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन शनिवार को शिक्षक भवन जेल रोड पर किया गया। अधिवेशन में आठवीं बा उदयराज सिंह को अध्यक्ष और राम बाबू शर्मा को जिला मंत्री चुना गया। अधिवेशन डा. रक्ष‌पाल सिहं पूर्व अध्यक्ष आगरा विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अधिवेशन के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन व पेन्शनर एसो. के प्रान्तीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव सिंह मौजूद रहे। प्रान्तीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारी, शिक्षकों व पेंशनरों के हितों पर कुठारा-घात कर रही है। उन्होंने सरकार के ओर से जारी आदेश की आलोचना की। अधिवेशन के जिला कार्य-कारिणी का चुनाव डा. मेरेश कुमार (चुनाव अधिकारी), अपर महामंत्री राज्य कर्मचारी संयु...