बेगुसराय, दिसम्बर 25 -- बेगूसराय, हमारे पतिनिधि। जिले में पड़ रही ठंड के कारण कम तापमान को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित कक्षा 8वीं तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां 26 दिसंबर तक पूर्णतः प्रतिबंधित रखने का निर्देश दिया है। वहीं, कक्षा 8वीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन विशेष सावधानी के साथ दिन के दस बजे से 04:30 बजे तक करने का निर्देश दिया है। डीएम ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र में दिन के 12:00 बजे से 02:00 बजे के बीच केवल बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। प्री-बोर्ड तथा बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश के प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...