अमरोहा, नवम्बर 26 -- गजरौला। कक्षा आठ की छात्रा को युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी कक्षा आठ में पढ़ती है। बीती 22 अक्तूबर को उसके पिता मजदूरी करने गए थे जबकि मां खेत पर काम करने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक उसे शादी करने की नीयत से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। छात्रा की मां जब खेत से वापस लौटी तो छात्रा घर पर नहीं थी। काफी तलाशने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...