कौशाम्बी, जनवरी 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर सुकवारा गांव की एक छात्रा का शव गुरुवार शाम घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। उसने खुदकुशी की या हत्या कर लाश लटकाई गई? फिलहाल यह साफ नहीं है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। रसूलपुर सुकवारा निवासी रामफल किसानी करते हैं। उनकी 14 वर्षीय बेटी अंजली कक्षा आठ की छात्रा थी। गुरुवार की शाम वह काफी गुमशुम थी। परिवार वालों ने उससे उदासी का कारण पूछा, लेकिन उनसे किसी को कुछ नहीं बताया और अपने कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद मां लखिया देवी कमरे में गई तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। बेटी का शव फांसी के फंदे पर लटकता देख उसकी चीख निकल पड़ी। शोर-शराबा सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले आननफानन छात्रा को लेकर...