दुमका, दिसम्बर 20 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट -सरवाधाम गांव स्थित इंटरनेशनल स्कूल ऑफ दुमका, ब्रांच सरैयाहाट में शनिवार को आठवां वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न कराया गया। यह खेलकूद समारोह बीते 15 से 20 दिसंबर तक चला। इस छह दिवसीय खेलकूद समारोह का समापन के दिन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विजेता छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । खेलकूद समारोह को सफल बनाने के लिए विद्यालय खेल समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। खेल समिति के सदस्यों निदेशक अमरेंद्र कुमार, शिक्षक रोहित कुमार, देव कुमार एवं पूर्णिमा किस्कू के द्वारा वार्षिक खेलकूद में कुल 30 तरह के विभिन्न खेलों का आयोजन कराया गया था। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों और हाउस कप्तानों अशोका हाउस के विक्रम राज , बुद्धा हाउस के आश्रय सि...