नई दिल्ली, फरवरी 23 -- - प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में शुरू की नई पारी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव बनाए गए शक्तिकांत दास वित्त मंत्रालय में अपने लंबे कार्यकाल के लिए भी जाने जाते हैं। वह आठ केंद्रीय बजटों की तैयारी से सीधे तौर पर जुड़े रहे। इसके पहले उन्हें दिसंबर, 2018 को उर्जित पटेल के स्थान पर आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया गया था। गवर्नर के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले दास ने आर्थिक मामलों के सचिव और जी-20 में भारत के शेरपा के रूप में कार्य किया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), जी-20 और ब्रिक्स जैसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के सदस्य के रूप में भी काम किया है। तमिलनाडु कैडर के अधिकारी दास ने राज्य सरकार में भी ...