लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- रविवार दोपहर ढखेरवा से गजियापुर जाने वाली रोड पर बोझिया गांव के पास एक ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को ढखेरवा नानकार के एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां से उसको लखीमपुर भेज दिया गया। बताया जाता है कि रविवार दोपहर बूंदाबांदी के बीच ढखेरवा-गजियापुर रोड के आधे हिस्से पर कांवड़ियों को जत्था निकल रहा था बाकी आधे हिस्से पर गाड़ियां निकल रही थीं। इसी दौरान ढखेरवा की तरफ जा रहे पढ़ुआ थाने के ढखेरवा नानकार गांव निवासी बाइक सवार युवक हिसरत की बाइक में बोझिया गांव के पास सामने से आए ऑटो ने टक्कर मार दी। लोगों का कहना है कि आटो ड्राइवर कांवड़ियों की तरफ देखते हुए गाड़ी चला रहा था। टक्कर से हिसरत गंभीर रूप से चोटिल हो गया। लोगों ने उसको ढखेरवा नानकार के एक प्राइवेट डॉक्टर के...